Mp E-Uparjan पर किसान ID ( कोड) या किसान क्रमांक कैसे पता करे ?

यदि आप मध्य्प्रदेश के किसान है तो आपने E-Uparjan पोर्टल के बारे में जरूर सुना होगा और इस पर अपनी फसल भी बेचीं होगी । इ उपार्जन पोर्टल को मध्य्प्रदेश के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है ।

इस पोर्टल पर जब कोई किसान अपनी फसल सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते है ।

लेकिन फसल बेचने के लिए किसान को पहले ऑनलाइन  पंजीकरण करवाना होता है । उसके बाद ही किसान E-Uparjan पर अपनी फसल बेच सकते है ।

पंजीकरण के बाद किसान को अपनी फसल ka स्लॉट बुक करवाना होता है जिसके लिए ” किसान आईडी ” की जरूरत होती है ।

तो आज की इस पोस्ट में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे की किसान अपनी ” किसान आईडी ” कैसे प्राप्त करे ।

किसान आईडी (kisan ID) क्या होती है ?

जब किसान E-Uparjan पर अपनी फसल बेचता है तो उसे पावती रशीद प्राप्त होती है जिसमे किसान कोड़े लिखे होते है वही किसान आईडी होती है जिसकी जरूरत कई जगह होती है समस्या तब आती है जब रशीद खो जाये तो हम किसान क्रमांक कहा पर देखे तो चलिए बताते है ।

किसान आईडी ( किसान कोड ) कैसे प्राप्त करे ? 

  • सबसे पहले E-Uparjan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये – https://mpeuparjan.nic.in/ 
  • इसके बाद रबी 2024-25 पर क्लिक करे ।
  • अब किसान पंजीयन / आवेदन सर्च पर क्लिक करे ।
  • अब सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करे ।
  • इसके निचे दिए गए ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर या समग्र क्रमांक दर्ज करे ।
  • इसके बाद कॅप्टचा दर्ज कर ” किसान सर्च करे ” पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आवेदन पर्ची प्रिंट करने के लिए क्लिक करे पर क्लिक करे ।
  • जब आवेदन पर्ची डाउनलोड हो जाये तो उसमे आपको इस तरह “किसान कोड ” दिखाई देंगे ।

इन्हे कॉपी कर ले या कही पर लिख कर रख ले ।

सारांश : –