E-Uparjan (MP) 2024 किसान / कियोस्क पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग, Payment Status, Print & Download

मध्य्प्रदेश सरकार द्वारा संचालित  E-Uparjan ( ई-उपार्जन ) पोर्टल मध्य्प्रदेश के किसानो के लिए बहुत ही उपयोगी है । इस पोर्टल के माध्यम से मध्य्प्रदेश के किसान अपनी फसल को सीधे ही सरकार को बेचते है। और सरकार किसानो से पहले से निर्धारित मूल्य पर उनकी फसल की खरीददारी करती है ।

ऐसे में अगर आप मध्य्प्रदेश के निवासी है और अभी तक आपने E-Uparjan पोर्टल पर पंजीयन नहीं करवाया है तो अभी रवि की फसलों का पंजीयन चल रहा है आप भी अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवाये और अपनी फसलों को घर बैठे ही सीधे सरकार को बेचे । 

E-Uparjan क्या है ?

e-Uparjan योजना मध्य्प्रदेश के  किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी  है । e-Uparjan Application के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश के किसानो कवर करने की योजना बनाई गयी है

इस  पोर्टल के माध्यम से ही जो की मध्य्प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित है उपार्जन केन्द्रो के द्वारा किसानो से अनाज की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीददारी की जाती है

अनाज खरीद की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही की जाती है 

किसानो को ऑनलाइन ही उनसे उनसे खरीदे अनाज की रशीद उपलब्ध कराई जाती है

व आपको बता दे की अधिकतम सात दिनों के अंदर उनके दवरा बेचे गये अनाज की राशी पंजीकृत बैंक खाते में जमा कर दी जाती है ।

E-Uparjan केंद्र : –

सरकार ने जिला एवं तहसील सत्तर पर अलग – अलग उपर्जन केंद्र बना रखे है

उपार्जन केंद्र किसानो से खरीदे गये अनाज को संग्रहण केंद्र को परिवहन करता है

परिवहन में उपयोग होने वाले बारदानो को भी उपार्जन केंद्र द्वारा प्राप्त और अन्य उपार्जन केंद्र को जारी किया जाता है।

E-Uparjan पोर्टल के बारे में

पोर्टलE-Uparjan Portal
किसके लिएमध्य्प्रदेश के किसानो के लिए 
के द्वारा लांचमध्य्प्रदेश सरकार 
बनाया गयाNational Informatics Centre
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpeuparjan.nic.in/

E-Uprjan पर किसान का पंजीकरण कैसे करे ?

E-Uparjan पोर्टल पर मध्य्प्रदेश का कोई भी किसान साथी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है

आप किसान एप्प से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हो व  इसके अलावा अपने नजदीकी कियोस्क / सीएससी सेण्टर या फिर लोक सेवा केंद्र पर जाकर किसान साथी अपना पंजीकरण करवा सकते है 

जो किसान साथी पहली बार पंजीकरण करवा रहे है या पहले पंजीकृत हो चुके है और अब दुबारा नया पंजीकरण करवा रहे है दोनों तरीको के बारे में हमने इस पेज पर स्टेप बाई स्टेप बताया है –

  • सबसे पहल आपको E-Uparjan पोर्टल https://mpeuparjan.nic.in/ पर विजिट करे।
  • होम पेज पर आपको किसानो से जुडी कई सेवाएं मिलेंगी , जिसमे आपको पंजीयन केंद्र कियोस्क के लिए पंजीकरण ( रबी 2024) के विकल्प पर क्लिक करे ।  
E-uparjan portal

  • इसके बाद आपके सामने निचे दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको “कियोस्क पंजीयन केंद्र लॉगिन” पर क्लिक करे । 
E-uparjan kiyosk panjyan kendra login
Kiyosk panjiyan kendra login
  • अब आपके सामने पंजीयन केंद्र कियोस्क का लॉगिन पेज ओपन जिसमे आपको पंजीयन कोड, ओटीपी , पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक करे । 
Operator Login
Operator Login

  • अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बायीं तरफ “मास्टर” का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर ” नया किसान पंजीयन” पर क्लिक करे ।  
  • जिस पर आपके सामने किसान पंजीयन रबी 2024 – 25 ( नया किसान पंजीयन करे ) वाला पेज ओपन हो जायेगा ।

NOTE : – ध्यान दे यदि आपने पहले पंजीकरण करवा रखा  है और अब पुराने पंजीकरण को नया करना कहते है तो “Master” पर क्लिक कर “Old किसान पंजीकरण ” पर क्लिक करे ।

नया किसान पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है 

  1. किसान की व्यक्तिगत जानकारी ।
  2. अधिकृत नॉमिनी की जानकारी ।
  3. किसान की भूमि सम्बंधित जानकारी । 
  4. ऑपरेटर द्वारा सत्यापन ।
  5. किसान द्वारा सत्यापन ।

किसान की व्यक्तिगत जानकारी –

किसान की व्यक्तिगत जानकारी में आपको किसान साथी की निचे दिखाए  अनुसार पर्सनल डिटेल्स दर्ज करनी पड़ती है ।

उसके बाद किसान कोड के सामने Send OTP पर क्लिक करे व पासवर्ड दर्ज कर जानकारी जैसे पर क्लिक करे ।

E-uparjan farmer new registration
e-uparjan portal farmer new registraion

अधिकृत नॉमिनी की जानकारी –

इसमें आप जिसे नॉमिनी बनाना चाहते है उसका नाम , आधार कार्ड संबंधित जानकारी जोड़नी पड़ती है ।

किसान की भूमि सम्बंधित जानकारी –

अब आपको किसान साथी की भूमि से संबंधित जानकारी जैसे की भूमि का प्रकार, खसरा no , पटवारी हल्का आदि जोड़कर जानकारी जोड़े पर क्लिक करे ।

bhumi jankari
bhumi jankari

  • इसके बाद ऑपरेटर द्वारा सत्यापन पर टिक करे ।
  • अब किसान द्वारा सत्यापन पर टिक करे ।
  • इसके बाद Save बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इस प्रकार किसान का पंजीयन सफलतापूर्वक  हो जायेगा । 

सेव करने के बाद प्रिंट पर क्लिक करके आप प्रिंट भी निकाल सकते है । 

Note : किसान साथियो यह पर ध्यान रखने वाली बात यह है की आपको अलग – अलग फसल के अलग पंजीकरण करवाना होगा ।

पुराने पंजीकरण को नया कैसे करे ? 

  • E-uparjan पोर्टल पर यदि आपने पहले से पंजीकरण करवा रखा है और किसी दूसरी फसल के लिए जैसे आपने खरीफ की फसल के लिए पंजीकरण  करवाया हुआ है ।
  • और अब आप रवि की फसल के लिए पंजीकरण करवाना चाहते है तो आपकी डिटेल तो पहले से ही पोर्टल पर मौजूद है
  • इसलिए जब आप अपना आधार नंबर डालेंगे तो पूरी डिटेल जो आपकी भरी हुई है ओटोमैटिक पोर्टल पर दिख जायेंगी।
e-uparjan old kisan panjiyan
e-uparjan old kisan panjiyan

  • अब आप इसमें जिस फसल के लिए पंजीकरण करवाना चाहते है वो सेलेक्ट कर ले ।
  • इसके अलावा आप जो भी बदलाव करना कहते है वो कर सकते है ।
  • सुब कुछ करने के निचे दिए गये “Save” बटन पर क्लिक कर दे। 
  • आपका पंजीकरण Renew हो गया है ।

E-uparjan सम्पूर्ण Process ( प्रक्रिया ) –

Uparjan की सम्पूर्ण प्रक्रिया कुल 6 चरणों में पूरी होती है इसमें किसान से फसल खरीदी से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया के लिए 6 चरण बनाये गये है ताकि एक सही योजन बनायी जा सके – 

  1. E-Uparjan पोर्टल पर किसान का पंजीयन ।
  2. मोबाइल पर सन्देश द्वारा फसल खरीदी की जानकारी देना ।
  3. उपार्जन केंद्र से किसान की फसल की खरीदी ।
  4. किसान से खरीदे गये अनाज का परिवहन ।
  5. परिवहन किये गये अनाज का गोदाम में संग्रहण ।
  6. किसान के बैंक खाते में सीधा भुगतान ।

E-Uparjan पोर्टल के क्या लाभ है ? 

ई – उपार्जन पोर्टल की शुरआत किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए की गयी । इससे किसानो को निम्नलिखित फायदे होते है –

  • e-uparjan पोर्टल के माध्यम से किसान साथी अब घर बैठे ही किसान एप्प का उपयोग करके अपना पंजीकरण कर  सकते है  
  • इस योजना का लाभ मध्य्प्रदेश के सभी किसान उठा सकते है ।
  • ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से किसानो के समय की भी बचत होती है 
  • किसानो को उनकी फसल खरीदी की व पंजीकरण की पावती पर्ची भी दी जाती है ।
  • बिचोलियो का कोई रोल नहीं है किसान का पैसा सीधा उनके बैंक खाते में आता है ।
  • किसानो को उनकी फसल खरीदी की जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाती है 

FAQ’s

E-uparjan से पैसा खाते में कब तक आ जाता है ? 

अधिकतम सात दिनों में ।

गेहूं का पंजीयन कैसे करें?

एमपी में गेहूं का पंजीयन कैसे करें?

एमपी में गेहूं का पंजीयन कब से शुरू होगा?

06 Feb. से  1 march तक